Price Hike पर जनता की राय, किसी ने बताया राष्ट्रहित में योगदान, तो किसी ने गिनाईं समस्याएं
ABP News Bureau | 06 Oct 2021 09:07 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल हो, सीएनजी या पीएनजी हो... हर चीज महंगी हो रही है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से लागत बढ़ रही है. उससे महंगाई ट्रक के पहियों पर दौड़ी-दौड़ी घर तक आ रही है. ऐसे में जानिये क्या है दिल्ली की जनता की राय