Prayagraj: भू माफिया ने बहती नदी पर बनाया 'प्राइवेट पुल', नदी पाट कर की प्लॉटिंग
ABP News Bureau | 25 Jul 2021 09:54 AM (IST)
लगभग सूख सी गई इस नदी पर बना पर ये पक्का पुल सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट है. जो अवैध तरीके से पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी गुलबहार ने बनाया है. और इस पुल को इसीलिए बनाया गया है ताकि नदी के आस-पास अवैध प्लाटिंग की जा सके. प्लाटिंग के लिए नदी पर अवैध पुल बनाने के पीछे सरकारी लापरवाही के साथ साथ प्रशासनिक मिलीभगत भी है. इसकी वजह से नदी की चौड़ाई लगभग एक तिहाई कम हो गई है. सदाबहार रहने वाली ससुर खदेरी नदी अब नाले की तरह नजर आने लगी.