पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee की किताब 'The Presidential Years' विवाद के बाद प्रकाशित हुई
ABP News Bureau | 06 Jan 2021 09:35 AM (IST)
सारे सवाल और विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति औऱ दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की किताब द प्रेसिडेंशियल ईयर्स आखिरकार आ चुकी है... किताब को लेकर प्रणब मुखर्जी के बेटे और बेटी में विवाद हुआ था.. अब किताब सामने आई है तो इसमें कांग्रेस से लेकर पीएम मोदी तक पर प्रणब मुखर्जी की राय पता चली है..