Pramod Sawant दूसरी बार बनेंगे Goa के CM, जानिये कौन हैं उनकी कैबिनेट के संभावित चेहरे
ABP News Bureau | 22 Mar 2022 09:00 AM (IST)
गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव विश्वजीत राणे ने रखा. सावंत लगातार दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, एल मुरुगन और गोवा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. तीनों नेताओं ने विधायकों से एक एक कर मुलाकात की. विधायकों ने सावंत पर भरोसा जताया. अब वे राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.