CAA NRC के खिलाफ Prakash Ambedkar की पार्टी VBA का प्रदर्शन, लेकिन नहीं पता कानून के बारे में, देखिए
ABP News Bureau | 26 Dec 2019 04:45 PM (IST)
मुम्बई के दादर टीटी सर्किल पर प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी की तरफ से CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. एबीपी न्यूज़ टीम ने प्रदर्शन में जमा हुए करीब 10-12 लोगों से बातचीत की जिसमें से एक को भी नहीं पता कि क्यों सड़क पर उतरे हैं. किसी ने कहा संविधान बदल गया, किसी ने कहा CAA कानून लाया, अब मैं मेरे पिता का कागज कहां से लाऊं?