Tractors Rally Violence : लाल किला के टिकट घर में हुई थी तोड़फोड़, Prahlad Patel ने किया दौरा
एबीपी न्यूज़ | 27 Jan 2021 12:31 PM (IST)
दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है. राजधानी के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज 10 से ज्यादा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. धारा 395, धारा 397, धारा 120b जैसी गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई हैं. आरोप के मुताबिक लाल किले के अंदर आपराधिक साजिश के तहत डकैती डाली गई और वहां से कुछ सामान भी ले जाया गया.