CAA विरोध के बीच गरमाई 'रजाई' वाली राजनीति, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 23 Jan 2020 09:27 PM (IST)
नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन पर कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रजाई वाला बयान दिया जिसपर राजनीति गरमा गई है.. योगी ने कहा था कि पुरुष घर पर रजाई में सो रहे हैं और महिलाएं धरना दे रही हैं.. इस बयान पर प्रदर्शनकारियों ने भी नाराजगी जताई है... प्रदर्शन पर 'रजाई' वाली राजनीति का विश्लेषण देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में.