'आपका क्या होगा जनाब-ए-आली'- आजकल केशव प्रसाद मौर्या से यही पूछा जा रहा | पोल खोल
ABP News Bureau | 13 Mar 2022 12:51 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में बीजेपी तो जीत गई लेकिन उसके उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हार गए, जो बेचारे मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले हुए थे.. उनका सुंदर सपना टूट गया.