हारकर जीतने वाले को बाजीगर...नहीं-नहीं.. पुष्कर धामी और केशव मौर्या कहते हैं ! | पोल खोल
ABP News Bureau | 27 Mar 2022 01:22 PM (IST)
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हार गए. बीजेपी जीत गई और वो हार गए. जैसे ही उनके हारने की ख़बर आई, लगा कि धामी जी के राजनैतिक जीवन पर पूर्ण विराम लग गया. लेकिन बीजेपी में आजकल किसी नेता के सितारे बुलंद हों, इसके लिए किस्मत से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा की ज़रूरत होती है. धामी पर मोदीजी की कृपा हुई और वो उत्तराखंड की राजनीति में हारकर भी बाज़ीगर बन गए. यानी मुख्यमंत्री बन गए. और ऐसे बाज़ीगर वो अकेले नहीं हैं!