देखिये Dubai Expo में Indian Pavilion के बारे में PM Modi का ट्वीट | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 01 Oct 2021 10:01 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वे एक्सपो 2020 दुबई में पैवेलियन के लॉन्च होने के मौके पर अपनी बातें साझा करेंगे. उन्होंने कहा- "मैं एक्सपो 2020 दुबई में उन सभी से भारत की एक झलक पाने के लिए इंडिया पवेलियन आने और आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के अनगिनत रास्ते तलाशने के लिए हमारे देश आने का आह्वान करता हूं."