Badruddin Ajmal के बेटे के 'लुंगी वालों की सरकार' वाले बयान पर PM Modi का निशाना, जानें क्या कहा?
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 07:51 PM (IST)
असम में दाढ़ी, टोपी और लुंगी वालों की सरकार या विकास करने वालों की कांग्रेस के सहयोगी बदरुद्दीन अजमल के बेटे के बयान के बाद ये मुद्दा गर्मा गया है. इस पीएम मोदी ने आज AIUDF पर बड़ा हमला बोला. मोदी ने कहा सरकार बनाने से पहले ड्रेस तय हो रही है.