कैसे प्रतीकों की राजनीति से Modi देते हैं अपने विरोधियों को मात, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 11 Sep 2022 03:15 PM (IST)
2024 के लिए चुनावी रणनीति बनाने में बीजेपी युद्ध स्तर पर जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पद से जुड़ी भूमिकाओं के निर्वाह में जुटे हैं. उसी कड़ी में उन्होंने आईएनएस विक्रांत देश को समर्पित किया. उसका झंडा बदला. गुलामी के प्रतीक बदले और गुलामी का एक प्रतीक तो दिल्ली में भी बदला, जब राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया. इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया.