प्रधानमंत्री पहली बार तो मंदिर नहीं जा रहे, चिराग पासवान ने किया मोदी के अयोध्या दौरे का समर्थन
ABP News Bureau | 04 Aug 2020 01:51 PM (IST)
ABP News से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कोई पहली बार तो मंदिर नहीं जा रहे हैं, जिसे जहां जाना है जाए, अगर हम उन्हें जाने से रोकते हैं तो मामले पर राजनीति होती है. चिराग ने खुद को माता शबरी का वंशज बताने वाली ट्वीट का भी बचाव किया और कहा कि अब तक यह बात इसलिए नहीं उठाई क्योंकि राम मंदिर का मुद्दा विवादों में था लेकिन अब वह विवाद सुलझ गया है.