PM Modi से TMC सांसद का सवाल, 'उन्हें 2 मिनट में बिल पास करने में शर्म नहीं आती?'
ABP News Bureau | 04 Aug 2021 02:16 PM (IST)
डोला सेन ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे प्रधानमंत्री है जिनको कटाक्ष भी समझ में नहीं आता डेरेक ओ ब्रायन ने कटाक्ष करते हुए पापड़ी चाट की बात कही थी. वैसे डेरेक ओ ब्रायन ने गलत थी क्या कहा संसद में जिस तरीके से एक-एक दो-दो मिनट में बिल पास हो रहे हैं क्या यह लोकतंत्र का अपमान नहीं है.
हम चर्चा के लिए तैयार है लेकिन पिगैसेस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए क्योंकि पॉलिसी मेकर वो है ना कि आईटी मंत्री.