Pegasus के बवाल के बीच Nitish Kumar का 'धक्का' | आज का कार्टून
ABP News Bureau | 04 Aug 2021 11:53 AM (IST)
आज के कार्टून में कार्टूनिस्ट इरफान ने पेगासस काण्ड पर चुटकी ली है. इस कार्टून में पेगासस कांड की गाड़ी ऊंचे पहाड़ पर चढ़ती गाड़ी की तरह लग रही है. तभी NDA के साथी Nitish Kumar आ कर गाड़ी को धक्का देने की बात करते हैं.