Patna में छात्रों ने की रेल रोकने की कोशिश, Railway Group D परीक्षा में बदलाव की कर रहे मांग
ABP News Bureau | 25 Jan 2022 09:47 AM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को आरआरबी की परीक्षा के रिज्लट में धांधली से नाराज अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया. आक्रोशित छात्रों ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर लगभग छह घंटों तक जमकर हंगामा किया. इस दौरान ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. इधर, हंगामे की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के अलावे पटना के सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस लाइन से भी भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.