जगदीप छोकर से जानिए, क्या चुने हुए विधायकों में से CM न बनाना सही है? | संविधान की शपथ
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 10:33 AM (IST)
उत्तराखंड में जिन तीरथ सिंह रावत का टिकट बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में काट दिया था, उन्हें चार साल बाद सीधे मुख्यमंत्री बना दिया गया.,वो भी तब, जबकि उत्तराखण्ड में बीजेपी के पास प्रचण्ड बहुमत है.