Pankaja Munde ने अपने ट्विटर हैंडल से हटाया BJP का नाम, जल्द कर सकती हैं बड़ा एलान
ABP News Bureau | 02 Dec 2019 10:09 AM (IST)
दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने बागी तेवर दिखाए हैं. पंकजा मुंडे ने अपने ट्वीटर अकाउंट प्रोफाइल से बीजेपी हटा दिया है. पंकजा 12 दिसंबर को बड़ा एलान करने वाली हैं. पंकजा मुंडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि चुनाव के नतीजे सामने आए, उसके बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया, कोर कमेटी की बैठक, पार्टी की बैठक , यह सब आपने देखा. चुनाव में मिली हार के बाद मैंने मीडिया के सामने जाकर अपनी हार स्वीकारी और विनती की, कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मेरी है .