पंजशीर घाटी पर Taliban का बड़ा दावा, कहा- तीन तरफ से घाटी को घेरा
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 09:49 PM (IST)
तालिबान के प्रवक्ता ज़बिउल्लाह मुजाहिद ने पंजशीर घाटी को तीन तरफ से घेरे जाने की जानकारी दी है। साथ ही उसने ट्वीट किया है कि तालिबान मामले को शांति के साथ सुलझाना चाहता है। हालांकि इस पर पंजशीर की तरफ से लड़ रहे अमरुल्लाह सालेह का दावा है कि तालिबान पंचशीर घाटी में घुसने की कोशिश कर रहा है लेकिन वो कामयाब होगा नहीं