BJP के स्थापना दिवस पर PM MODI ने परिवारवाद पर बोला हमला जानिए क्या कहा
ABP News Bureau | 06 Apr 2022 12:07 PM (IST)
आज BJP ने 42 साल का सफर तय कर लिया है. इस मौके पर पार्टी आज यानी बुधवार को अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. कभी कुछ सीटों में सिमट कर रह जाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज पूर्ण बहुमत के अपनी सरकार बना ली है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस मौके पर आज पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को संबोधित किया है. 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता को नमन करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. बीजेपी कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के मार्ग पर चल रही है.