'पुराना मॉडल अब नहीं चलेगा,' CM Yogi के Jinnah वाले ट्वीट पर Rakesh Tikait की प्रतिक्रिया | UP Polls
ABP News Bureau | 28 Jan 2022 12:43 PM (IST)
बीजेपी नेताओं के पश्चिमी यूपी में दौरों पर राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें घर घर जाना भी चाहिये. बल्कि सड़क से जाएं तो बेहतर है. 5 साल जाते तो सड़क ठीक हो जाती. सड़क, स्कूल, अस्पताल ठीक हो जाते. अगर पहले जाते तो घर-घर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती. एक बिरादरी को टारगेट कर बयान दे रहे हैं कि जाट हमारे साथ है. ये फंदा अब चलने वाला नहीं है. यह फेल हो चुका पुराना मॉडल लेकर चल रहे हैं जो नहीं चलेगा. वोटर हमारी तरफ है.