WB Polls 2021 : पुरुलिया जिले के जयपुर से TMC उम्मीदवार का पर्चा खारिज
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 11:48 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के जयपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया है।
शपथ पत्र में गलत तारीख लिखने की वजह से चुनाव आयोग ने टीएमसी उम्मीदवार उज्जल कुमार का नामांकन खारिज कर दिया है
शपथ पत्र में गलत तारीख लिखने की वजह से चुनाव आयोग ने टीएमसी उम्मीदवार उज्जल कुमार का नामांकन खारिज कर दिया है