Nitish सरकार में मंत्री अशोक चौधरी बोले-'जब Chirag Paswan खुद बोलेंगे तब हम जवाब देंगे'। Bihar Polls
एबीपी न्यूज़ | 08 Sep 2020 10:00 PM (IST)
एनडीए के घटक दल जेडीयू और एलजेपी के बीच दलित नेता होने को लेकर चल रहे कोल्ड वॉर के संबंध में एबीपी न्यूज से बात करते हुए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमें लगता है कि एनडीए पूरी तरह से इंटेक्ट है और सब चीजें समय पर सुलझ जाएंगी. अगर कोई यह कहे कि मेरा दलित मोनोपोली है, तो ये संभव नहीं है. किसी दलित घर में पैदा होकर ही कोई दलित का नेता नहीं हो सकता है. हम खुद दलित हैं. लेकिन कोई केवल दलित घर में पैदा होने से दलित का नेता नहीं हो सकता. जो दलित के लिए काम करेगा, वही दलित का नेता होगा और नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में ये साबित किया है.