Ayodhya Case: फैसले पर PM Modi का बड़ा संदेश
shubhamsc | 09 Nov 2019 09:58 PM (IST)
पीएम मोदी ने कहा, ''आज अयोध्या पर फैसले के साथ ही, 9 नवंबर की ये तारीख हमें साथ रहकर आगे बढ़ने की सीख देता है. आज के दिन का संदेश जोड़ने का है-जुड़ने का है और मिलकर जीने का है.'' उन्होंने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के पीछे दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है. और इसलिए, देश के न्यायधीश, न्यायालय और हमारी न्यायिक प्रणाली अभिनंदन के अधिकारी हैं.''