Sharad Pawar के पास वापस लौटे NCP विधायक Rajendra Shingne, Ajit Pawar के साथ गए थे राजभवन, देखिए ये बातचीत
ABP News Bureau | 23 Nov 2019 02:03 PM (IST)
शरद पवार ने कहा है कि जो विधायक सुबह अजित पवार के साथ राजभवन गए थे, वह अब मेरे साथ हैं. राजभवन जाने वाले विधायक राजेंद्र शिंगणे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. राजेंद्र शिंगणे ने पूरे घटनाक्रम पर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. शिंगणे ने बताया कि उन्हें सरकार बनने के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.