Nawab Malik vs Sameer Wankhede पर बोले BJP नेता- झूठी कहानियां तैयार करना NCP-Congress की पुरानी आदत
ABP News Bureau | 27 Oct 2021 12:38 AM (IST)
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े फर्जी दस्तावेज के आधार पर शेड्यूल कास्ट कोटे में नौकरी हासिल की मंत्री नवाब मलिक के इन आरोपों पर बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में 90 हजार के करीब ऐसे मामले हैं जिसमें फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप. समीर वानखेडे की नौकरी जाएगी या नहीं इसका फैसला नवाब मलिक नहीं बल्कि कोर्ट तय करेगा । लिहाजा कौन सच बोल रहा है कोर्ट को तय करने दीजिए। झूठी कहानियां तैयार करके आरोप लगाने की कांग्रेस एनसीपी की पुरानी आदत है ।