Mission Bengal Part 2 : एक मुट्ठी कार्यक्रम चावल की शुरुआत करेंगे JP Nadda, 9 KM लंबा होगा रोड शो
एबीपी न्यूज़ | 09 Jan 2021 12:34 PM (IST)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन के साथ बर्दवान के दौरे की शुरुआत करेंगे. आज दोपहर का खाना भी वो किसान के घर पर करेंगे. दोपहर बाद सर्बमंगला मंदिर में पूजा के बाद जेपी नड्डा बर्दवान की सड़कों पर उतरेंगे. बर्दवान में नड्डा का रोड शो 9 किलोमीटर का होगा, जो क्लॉक टावर से शुरू होकर लार्ड कर्जन गेट कर चलेगा.