Bihar Results : वोटों की गिनती पूरी होने तक इंतजार कीजिए, इस बार तेजस्वी तय है : Mrityunjay Tiwari
एबीपी न्यूज़ | 10 Nov 2020 03:39 PM (IST)
वोटों की गिनती पूरी होने तक इंतज़ार कीजिए,जीत सुनिश्चित है हमारी. शहरी क्षेत्रों का रुझान भले एनडीए के पक्ष में है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने हमें वोट दिया है. इस बार तेजस्वी तय है और इसलिये विरोधियों में भय है : मृत्युंजय तिवारी