Kalicharan की गिरफ्तारी के तरीके पर MP Govt ने उठाये सवाल, 'संघीय मर्यादा' का दिया हवाला
ABP News Bureau | 30 Dec 2021 12:01 PM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में कालीचरण फिलहाल किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहा है. पुलिस ने बताया कि वो लगातार कुछ बुदबुदा रहा है. आज शाम तक पुलिस उसे लेकर रायपुर पहुंचेगी जहां बाकी की कार्रवाई की जाएगी. आज सुबह 4 बजे ही रायपुर पुलिस ने कालीचरण को खजुराहो से गिरफ्तार किया है