Modi Cabinet Expansion में '7 का संयोग' | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 08 Jul 2021 09:35 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सात का गजब संयोग है. कल का मंत्रिमंडल विस्तार पीएम मोदी की सत्ता के सातवें साल में हुआ. ये सातवां महीना है. कल सातवें महीने का सातवां दिन था. सात महिला मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ लेने वाले सात मंत्री पीएचडी हैं. सात मंत्री पूर्व नौकरशाह हैं. उत्तर प्रदेश से सात मंत्रियों ने शपथ ली. गुजरात से कुल सात मंत्री हैं और इस वक्त मोदी सरकार में कुल 77 मंत्री हैं.