Mizoram सीमा पर हादसा हुआ क्योंकि पूर्व की सरकारों ने सीमाओं को चिन्हित नहीं किया: Assam CM
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 09:10 PM (IST)
ABP News से बात करते हुए हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि असम-मिज़ोरम बार्डर पर घटना क्यों हुई इस पर नहीं जाना चाहता क्योंकि अब स्थिति सामान्य हो रही है. लेकिन ये सही है कि असम के बॉर्डर को लेकर पूर्व की सरकारों ने साजिश के तहत किया है. इसे साजिश कहें या सोची समझी रणनीति की असम की सीमाओं को चिन्हित नहीं किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. कहा था कि हमारे नागरिकों के बीच में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए थी. नेडा के अध्यक्ष के रूप मैं स्थिति को तुरंत सम्भाल लेता था. लेकिन अब मै नेडा के अध्यक्ष के साथ साथ असम का मुख्यमंत्री भी हूं. मुझे राज्य के हितों का भी ख्याल रखना है.