AMU में बोले PM मोदी: राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए वैचारिक मतभेदों को किनारे रखें
ABP News Bureau | 22 Dec 2020 11:00 PM (IST)
PM Modi ने कहा कि AMU की दीवारों में देश का इतिहास है, अनेक विभाग, दर्जनों हॉस्टल, हजारों टीचर-छात्रों के बीच एक मिनी इंडिया नजर आता है.यहां एक तरफ उर्दू पढ़ाई जाती है, तो हिंदी भी. अरबी पढ़ाई जाती है तो संस्कृति की शिक्षा भी दी जाती है.