Metro Man E Sreedharan बीजेपी में होंगे शामिल, Kerala से लड़ सकते हैं चुनाव
एबीपी न्यूज़ | 19 Feb 2021 08:21 AM (IST)
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन अब राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं, वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. दिल्ली मेट्रो को शुरू करने और परियोजना को कामयाब बनाकर मेट्रो मैन का खिताब हासिल कर चुके ई श्रीधरन की नई पारी बीजेपी के साथ शुरू हो रही है.