'जो सेल्फ गोल कर रहे उनके लिए किसी और को गोल करने की जरूरत नहीं'- Mamata के बयान पर BJP का निशाना
एबीपी न्यूज़ | 24 Feb 2021 06:48 PM (IST)
ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो इस चुनाव में गोलकीपर हैं औप वो बीजेपी को एक भी गोल नहीं कर पाएंगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो सेल्फ गोल कर रहे हैं उनके लिए किसी और को गोल करने की जरूरत नहीं है. हमको तो बस अपनी पारी संभालनी है बाकी गोल तो उनके अपने आप होते जाएंगे.