MCD उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने रंग-बिरंगे अंदाज में पहुंचे प्रत्याशी
ABP News Bureau | 08 Feb 2021 10:31 PM (IST)
दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. अलग अलग पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन फाइल करने के लिये जिलाधिकारी दफ्तर पहुँचे. इन सबके बीच कल्याणपुरी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी सियाराम कनौजिया अपने एक अलग अंदाज़ में नामांकन दाखिल करने पहुँचे. सियाराम अपनी पुरानी बाइक पर अपने समर्थकों और इलाके के विधायक के साथ नामांकन दाखिल करने आये थे. सियाराम पेशे से धोबी हैं और अपनी इसी बाइक का इस्तेमाल कपड़े लाने और धोकर कपड़े देकर आने के लिये करते हैं. हालांकि सियाराम इसे बाइक नहीं अपना 'हवाई जहाज' बताते हैं.