Bulandshahr में छात्रा की मौत पर Mayawati का ट्वीट, 'यूपी सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे'
ABP News Bureau | 11 Aug 2020 11:24 AM (IST)
मायावती ने ट्वीट कर लिखा है, "बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियाँ आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर माँग है।"