Rahul Gandhi पर Mayawati के बयान से विपक्षी एकता पर उठने लगे सवाल
ABP News Bureau | 26 Mar 2023 07:39 AM (IST)
राहुल गांधी के एपिसोड के फौरन बाद...दूसरी ओपोजिशन पार्टी भी एक्टिव मोड में है. मानहानि केस में राहुल गांधी को सजा हुई. बतौर सांसद वो डिस्क्वालीफाई हुए. उसी के बाद से मोदी विरोधी कुनबा जुड़ता दिखाई देने लगा. यूपी से लेकर मुंबई तक राहुल के लिए सपोर्ट सामने आया. कोलकाता में ममता ने भी राहुल के इश्यू पर सरकार को घेरा. लेकिन 24 घंटे भी नहीं हुए कि इस एकता वाले प्लास्टर में लीकेज दिखाई देने लगी...सवाल है राहुल के नाम पर जो मोदी विरोधी एक हुए है...क्या ये सिलसिला 24 के चुनाव में दिखाई देगा...या फिर वोटों की धार में अलग हो जाएगा?