Delhi Violence: देखिए, कैसे दंगे की योजना को अंजाम दिया गया | Matrabhumi
ABP News Bureau | 28 Feb 2020 07:30 PM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में दंगे की आग थम चुकी है लेकिन अब एक-एक करके साजिश का हर सामान सबूत बनकर सामने आ रहा है.. दंगे की जमीन पर वो तमाम हथियार मिल रहे हैं जो बता रहे हैं कि हिंसा एक सोची समझी फुल प्रूफ प्लानिंग के तहत की गई थी। आज हम मातृभूमि में आपको दिखाएंगे कैसे दंगे की योजना को अंजाम दिया गया.. कैसे साजिश के हर हथियार को जुटाया गया.. कैसे घर को बनाने वाले सामान से बसे बसाए घर को ही उजाड़ दिया गया.