Manoj Tiwari को 'राष्ट्रवाद Vs अराजकता' के मुद्दे पर सुनिए
shubhamsc | 02 Jan 2020 01:33 PM (IST)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने CAA को लेकर दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन पर आप पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि 'राष्ट्रवाद Vs अराजकता' कही गई लाइन बहुक सोच समझकर कही गई है.