Rahul Gandhi के बयान पर Manoj Tiwari ने बोला बड़ा हमला, कहा- वो 'मेंटली डिस्टर्ब्ड'
ABP News Bureau | 07 Dec 2019 10:19 PM (IST)
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि विदेशी नेता सवाल पूछते हैं कि भारत में बेटियों और बहनों को सुरक्षा क्यों नहीं दी जाती है. इस दौरान उन्होंने बेहद ही विवादित बयान दिया. देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे रेप की घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया भारत को बलात्कार की राजधानी के रूप में जानती है. राहुल गांधी के इस बयान पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने भी राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर ऐसे बयान देते हैं, जिससे वो ‘मेंटली डिस्टर्ब्ड’ लगते हैं.