Uddhav Thackeray के शपथग्रहण को लेकर गवर्नर की आपत्ति पर Manoj Jha ने उठाए सवाल
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 11:27 AM (IST)
महाराष्ट्र में कल उद्धव ठाकरे ने 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. लेकिन खबर यही खत्म नहीं हुई. इस शपथ लेने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि क्या उद्धव ठाकरे ने शपथ लेने में संविधान का उल्लंघन किया ? इस पर आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि गवर्नर की आपत्तियां ठीक हैं पर उन्होंने क्या किया आधी रात में शपथ कराके ? गवर्नर का संविधान की दुहाई देना मुजे प्रितिकर नहीं लगता.