West Bengal Election: Mamata Banerjee का दावा, सर्वे से भी ज्यादा सीट लाएंगे
ABP News Bureau | 19 Jan 2021 09:06 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में एबीपी न्यूज के ओपिनियनल पोल से सियासी हलचल मची है. ऐसी हलचल कि खुद ममता मंच से एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल का जिक्र कर बीेजपी को चेता रही हैं. आइए देखते हैं कैसे एबीपी न्यूज की खबर बंगाल में सियासी हंगामा तेज कर रही है.