Maharashtra में Uddhav Thackeray के किंग मेकर से किंग बनने की कहानी | Vyakti Vishesh
ABP News Bureau | 01 Dec 2019 07:42 AM (IST)
महाराष्ट्र सहित भारत के कई राजनीतिक दलों में वंशवाद काफी सामान्य है. महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार की एक अपनी धमक रही है. एक वक्त पर ठाकरे परिवार महाराष्ट्र में पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक को तय करता था, इस वजह से इस परिवार को महाराष्ट्र का किंग मेकर कहा जाता था. लेकिन आज ये परिवार खुद सत्ता में है, तो देखिए ठाकरे परिवार के किंग मेकर से किन बनने की पूरी कहानी.