UP में फिर चला Bulldozer तो Madhya Pradesh में 'मामा' भी चले Yogi की राह पर
ABP News Bureau | 25 Mar 2022 07:51 AM (IST)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का रायसेन (Raisen) जिले में अलग ही तेवर देखने को मिला. शिवराज सिंह चौहान ने यहां कहा कि गुंडे और बदमाशों (Criminals) के मकानों को खोदकर मैदान बना दूंगा. मामा का बुलडोजर चल पड़ा है और अब रुकेगा नहीं. गुंडे-बदमाशों को ठिकाने लगाकर ही दम लेगा. उन्होंने गुंडे-बदमाशों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि गरीबों और कमजोरों को सताना बन्द कर दे या मध्यप्रदेश छोड़ दे.