Kashmir DDC Election : कांटे की टक्कर जारी, गुपकार गठबंधन 19 सीटों पर आगे, वहीं भाजपा 11 पर
एबीपी न्यूज़ | 22 Dec 2020 11:18 AM (IST)
सुबह 10.40 बजे तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी और गुपकार गठबंधन में टक्कर जारी है, रुझानों में अभी गुपकार गठबंधन 19 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं भाजपा 11 पर लीड कर रही है. अन्य 10 पर आगे चल रहे हैं.