कानून ने किया अपना काम - Narottam Mishra ने Vikas Dubey पर दिया बयान
ABP News Bureau | 10 Jul 2020 11:19 AM (IST)
विकास दुबे के शव को काली पॉलथीन में लपेटा गया है. पुलिस वाले अब उसे अस्पताल से पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा रहे हैं. सुबह 7.30 बजे खून से लथपथ विकास यादव को यहां लाया गया था. विकास का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है.