जानें क्या है Jyotiraditya Scindia के घर 'छोड़ने' का राज? | Raj Ki Baat
एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2021 09:00 PM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता है. छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, थके कदमों से कोई खड़ा नहीं होता... और ये कहावत भी कही जाती है कि बड़े पद पर पहुँचने के बाद छोटी सोच छोड़ देनी चाहिए. आपको लग रहा होगा कि ये तो शास्वत ज्ञान है. इसमें राज की बात क्या? तो यक़ीन रखिये कि इसमें राज की बात भी है और राज-पाट गँवाने की भी बात है.