Kaushalya Mata मंदिर के जीर्णोद्धार में पहुंचे CM Bhupesh Baghel, Ramayan मंडली के साथ बजायी डफली
ABP News Bureau | 07 Oct 2021 11:39 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में आज माता कौशल्या के मंदिर में हुए जीर्णोद्धार का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया. 6 करोड़ से अधिक लागत से बने इस मंदिर परिसर में आज सीएम भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बस में पहुँचे. इसके अलावा अलग से एक बस में विधायक से भरी पहुंची. सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान रामायण मंडली के साथ भजन में लीन हो गए. सीएम खुद मंच पर जाकर रामायण मंडली के साथ बैठ गए और डफली बजाने लगे.