'कांग्रेस-DMK का गठबंधन बहुत मजबूत है और हम ये चुनाव जरूर जीतेंगे'- Karti Chidambaram
एबीपी न्यूज़ | 23 Jan 2021 06:03 PM (IST)
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम से एबीपी न्यूज ने तमिलनाडु चुनाव को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की है. कार्ति ने कहा कि तमिल नाडु को विकास चाहिए. 10 साल से राज्य में AIADMK की सत्ता है. भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. जनता को बदलाव चाहिए. प्रदेश को ऐसी सरकार चाहिए जो तमिल लोगो के हक़ और पहचान के लिए लड़े. डीएमके-कांग्रेस गठबंधन इस बार बहुमत से जीतेगी.