खुला Kartarpur Corridor, तो लगी 'Credit' लेने की होड़
ABP News Bureau | 17 Nov 2021 09:47 AM (IST)
केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव की जयंती (19 नवंबर) गुरू पर्व से पहले सिख श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है. मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि बुधवार से करतारपुर साहिब गलियारा फिर से खोल दिया जाएगा. जिसके बाद आज पहला जत्था गुरुद्वारे के दर्शन करेगा. नवंबर 2019 में खुला करतारपुर कॉरिडोर महामारी के कारण मार्च 2020 से बंद था.